पटना: बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आज 10 अगस्त को यह एडमिट कार्ड जारी किया गया है और आयोग के वेबसाइट पर 20 अगस्त तक एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेगी. जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं. बताते चलें कि 24 अगस्त से 26 अगस्त तक 3 दिन 2 पालियों में 1.70 लाख शिक्षक के पदों के लिए पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों में बने परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपने डैशबोर्ड में लोगिन करने के बाद पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ उपलब्ध करना होगा. उसके बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड किए गए ई प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को आवंटित किए गए परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा. इसमें केंद्र कोड और जिला का नाम अंकित रहेगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त कॉपी परीक्षा केंद्र में अपने साथ ले जानी होगी. जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें देना होगा. बीपीएससी के अनुसार परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर एक 21 अगस्त को उपलब्ध कराई जाएगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा के शुरू होने से 4 दिन पूर्व अर्थात 20 अगस्त तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर ले. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व हर हाल में परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है. आयोग ने स्पष्ट किया है की परीक्षा शुरू होने की 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा और जो अभ्यर्थी विलंब हो जाएंगे वह परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।