पटना। बीपीएससी 70वीं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को होगी। आयोग की ओर से परीक्षा से संबंधित निर्देश सभी डीएम को मंगलवार को दिया गया। वहीं आयोग नेे स्पष्ट कर दिया कि कदाचार करते हुए पकड़े जाने और भ्रामक अफवाह फैलने पर अभ्यर्थियों को पांच वर्षों के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
प्परीक्षा हॉल में साढ़े नौ बजे से प्रवेश मिलेगा। लेकिन, 11 बजे के बाद अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। सभी जिलों में लॉटरी के आधार पर प्रश्नों का वितरण किया जाएगा। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा का गलत प्रचार करने वाले को आगे की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा। 912 केंद्रों पर परीक्षा होगी।