बीपीएससी 70वीं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को होगी। बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए 36 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा आयोग में परीक्षा का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग होती रहेगी।
किसी भी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों या शिक्षकों की ओर से गड़बड़ी करने पर कार्रवाई होगी। आयोग ने परीक्षा से पूर्व किसी तरह के अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया है। भागलपुर के 42 और बांका के 20 परीक्षा केंद्रों सहित राज्य के 36 जिलों के 912 केन्द्रों पर दिन में 12:00 बजे 02:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 पूर्वाह्न से प्रारम्भ होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11.00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने या किसी भी तरह का भ्रामक अफवाह फैलने पर अभ्यर्थियों को आगामी पांच वर्षों के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
ईओयू अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
पटना। 70 वीं पीटी को लेकर ईओयू अलर्ट है। ईओयू सोशल मीडिया प्लेटफार्म की विशेष निगरानी कर रही है। कोई भी सूचना देने के लिए वाट्सएप नंबर 8544428404 और ई-मेल आईडी ‘एसपीसाइबर-बीआइएचजीओवी.इन’ जारी किया है। किसी भी अफवाह पर ईओयू तत्काल कार्रवाई करेगी। लोगों को भ्रामक संदेश को दूसरे ग्रुप में फारवर्ड न करने और इसकी सूचना साइबर थाने को देने की हिदायत दी है। सूत्रों के अनुसार ईओयू ने परीक्षा में असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की आशंका जताते हुए सभी जिलों को भी अलर्ट किया है। कई जिलों में परीक्षा अवधि में एहतियातन फोटो कापी की दुकानें बंद की गई है।