68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 867 सफल
पटना | बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया। इसमें 867 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित होगी। आयोग की ओर से मुख्य लिखित परीक्षा 12, 17 एवं 18 मई को ली गई थी। सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि से 400, ईडब्ल्यूएस कोटि से 78, अनुसूचित जाति कोटि से 120, अनुसूचित जनजाति कोटि से 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि से 122, पिछड़ा वर्ग कोटि से 120 एवं पिछड़ा वर्ग महिला कोटि से 16 एव दिव्यांग कोटि से 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। दिव्यांगता के आधार पर क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान के तहत अतिरिक्त रूप से सफल घोषित आठ दृष्टि दिव्यांग, आठ मूक बधिर, पांच चलने में असमर्थ दिव्यांग और नौ मनोविकास दिव्यांग शामिल हैं। वहीं स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती वर्ग में कुल 13 को सफलता मिली है। गौरतलब है कि बीपीएससी ने 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12, 17 और 18 मई को किया था। पटना के कई केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा 324 पदों के लिए ली गयी थी। जिसका परिणाम रविवार को जारी किया गया।