BPSC Success Story : रानी बनी SDM, बोलीं – मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता

GridArt 20231029 101046704

कटिहार : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में डीएस कॉलेज रामनगर निवासी गुलाबचंद मंडल की बिटिया रानी कुमारी ने 57वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. वह बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हो गई है. एसडीएम के रूप में चयनित होने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. रानी के पिता गुलाबचंद मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरेठा के प्रधानाध्यापक है और मां गृहणी है।

‘मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता’

रानी कुमारी ने बताया कि सफर बहुत कठिन था. मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता है. लेकिन परिश्रम और मेहनत के कारण आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. कटिहार स्थित घर से ही उन्होंने इसकी तैयारी की थी. कोरोना काल के बाद उन्होंने इसकी तैयारी शुरू की थी. सेल्फ स्टडी और यूट्यूब से देखकर उन्होंने अपनी तैयारी पूरी की. इसके बाद एनसीईआरटी के बुक को पढ़ा और कुछ दोस्तों ने भी उनकी तैयारी में मदद की।

रानी ने बताया कि मैट्रिक पास उन्होंने मारवाड़ी पाठशाला से किया था. ग्रेजुएशन डीएस कॉलेज कटिहार से किया. साथ ही उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के बीएड किया है. आगे की पढ़ाई उन्होंने जारी रखी है और डीएस कॉलेज से कर रही है. रानी कुमारी कहती है कि उनके माता-पिता ने यह सपना देखा था, जिसे उसने साकार किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने का करेगी प्रयास

रानी ने कहा कि उन्हें जहां भी ड्यूटी मिलेगी तो प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वह बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगी. साथ ही उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने का वह प्रयास करूंगी. उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता और परिवार वालों को दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता का काफी सपोर्ट मिला. जिसके कारण आज उन्हें इसका फल मिला है. साथ ही उन्होंने अपने गुरु जनों को भी धन्यवाद दिया।

पिता स्कूल में हैं अध्यापक

रानी कुमारी की सफलता पर उनके पिता गुलाबचंद मंडल एवं उनकी माता रीता कुमारी भी बेहद खुश हैं. वह भी कहते हैं कि उनकी मेहनत अब सफल हो चुकी है. उनके पिता गुलाबचंद मंडल भी कहते हैं कि अक्सर वह विद्यालय में भी अपने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने और कड़ी मेहनत करने का निर्देश देते हैं, अब अपनी बेटी रानी कुमारी की सफलता से बेहद उत्साहित हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.