BPSC टीचर को अज्ञात वाहन ने कुचला

Accident

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान कहीं न कहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा जिला के कमतौल मुख्य सड़क पर रघौली हाई स्कूल के समीप का बताया जा रहा है। जहां सड़क हादसे में 29 वर्षीय एक शिक्षक की मौत हो गई है। मृतक काजी बहेरा पंचायत के मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं।

जानकारी के मुताबिक, जिला के कमतौल मुख्य सड़क पर रघौली हाई स्कूल के समीप सड़क हादसे में 29 वर्षीय एक शिक्षक की मौत हो गई है। मृतक काजी बहेरा पंचायत के मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। मृतक की पहचान मिथिलेश कुमार कुमार मधुकर के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद विस्फी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से युवक के पॉकेट से डॉक्यूमेंट निकालकर शव की पहचान की गई। उसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि, मृत शिक्षक मिथिलेश कुमार मधुकर अपने दो और भाइयों के साथ दरभंगा के दोनार गुमती के पास रहते थे। प्रतिदिन वह सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच दरभंगा से काजी बहेरा मध्य विद्यालय के लिए निकल जाते थे। वह बीपीएससी पास कर पिछले वर्ष ही शिक्षक बने थे और अभी अविवाहित थे।

इधर, इस मामले में विस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना लगभग 6:30 बजे सुबह की है। बाइक सवार शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें दरभंगा से विद्यालय जाने के क्रम में कुचल दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।