BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी: शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-2 का रिजल्ट हुआ जारी, गणित और विज्ञान में 11359 अभ्यर्थी सफल
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-2 का रिजल्ट जारी हो गया। अभी अभी- आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया गया।क्लास 6-8 के लिए 11359 अभ्यर्थी पास हुए है। गणित और विज्ञान विषय में पास हुए है। संगीत कला में एससी-एसटी विभाग के तहत वर्ग 6-10 और बीसी और ईबीसी विभाग के तहत 9-10 तक के लिए कुल 60 परीक्षार्थी सफल हुए है।
वहीं प्रधानाध्यापक के लिए बीसी-ईबीसी वेलफेयर विभाग, एससी-एसटी विभाग के तहत कुल 38 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए है।
बात करे मैथ और साइंस विषय के लिए वर्ग 6-8 के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 80 और सामान्य महिला- 69 है। वहीं EWS पुरूष- 75 और महिला- 63 है। वहीं एससी- 59, एससी महिला-41 है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.