BPSSC ने किया दारोगा भर्ती परीक्षा का परीक्षाफल जारी
पटना: बिहार पुलिस दारोगा परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। परीक्षा में 1275 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें 822 पुरुष, 450 महिला और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। परीक्षा में करीब 5.36 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। दारोगा के प्रारंभिक परीक्षा में करीब साढ़े 25 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे।
मुख्य लिखित परीक्षा में 7623 अभ्यर्थी सफल हुए थे जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया और अंतिम चरण में 1275 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी। 1275 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा में 275 एससी, 16 एसटी, 238 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 107 पिछड़ा वर्ग, 82 पिछड़े वर्ग की महिला, 111 ईडबल्यूएस और 5 ट्रांसजेंडर के पद आरक्षित थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.