एक तरफ जहाँ नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के भी प्रश्न पत्र लीक हो जाने से देश भर में हड़कंप मच जाता है। वहीँ बिहार पुलिस में भर्ती के बनाये गए बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी का दावा है की यहाँ सभी परीक्षाएं बिना किसी विवाद के संचालित हो रही है। जिसमें ना ही पेपर लीक, कदाचार और किसी तरह धांधली की बात सामने आई है। फिलहाल आयोग में चेयरमैन के तौर पर बिहार के पूर्व डीजीपी के एस द्विवेदी जिम्मेवारी संभाल रहे हैं।
एस द्विवेदी ने बताया की बिना किसी विवाद के आयोग द्वारा परीक्षा लेकर बिहार के युवाओं को बिहार पुलिस, मद्य निषेध विभाग निगरानी और अग्निशमन विभाग में नौकरियाँ दी जा रही है। पिछले साल आयोजित की गयी तमाम परीक्षाएं इसकी बेहतरीन उदाहरण है। जिसमें आयोग की ओर से 25 फ़रवरी को बिहार पुलिस दारोगा की मुख्य परीक्षा आयोजित की गयी थी। वहीँ 28 जनवरी को उत्पाद, बिहार पुलिस और निगरानी दारोगा की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जबकि 17 दिसम्बर 2023 को आयोग ने बिहार पुलिस दारोगा का प्रारम्भिक परीक्षा लिया था।
इसी तर्ज पर बीपीएसएससी की ओर से 3 सितम्बर 2023 को SUB DIVISIONAL FIRE STATION OFFICER और उत्पाद दारोगा के मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। जबकि इनकी प्रारम्भिक परीक्षा 16 जुलाई को आयोजित की गयी थी। आयोग का दावा है की इन सभी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से कराने में आयोग की अहम भूमिका रही है। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन का श्रेय बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को जाता है।
फिलहाल विज्ञापन संख्या 03/2023 के अंतर्गत मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार में अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं निगरानी विभाग बिहार सरकार में पुलिस और निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु मुख्य परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 जुलाई को पटना में आयोजित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर 7 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा।
गौरतलब है कि कोई भी प्रवेश पत्र डाक द्वारा प्रेषित नहीं किया जाएगा। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके। वह 13 जुलाई को पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 5 बजे तक अपने आवेदन पत्र की पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ आयोग के 5, हार्डिंग रोड पटना 80001 स्थित कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्चे पर डुप्लीकेट ई प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।