भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर से कई जिलों के लिए पथ परिवहन निगम की बस चलाने की योजना पर ब्रेक लग गयी है। निगम की इस योजना के लिए भागलपुर रेलवे ने जगह देने से मना कर दिया है।
कहा गया है कि रेलवे स्टेशन परिसर में पहले से गाड़ियां इतनी अधिक हैं कि बस लगाने के लिए जगह ही नहीं है। भागलपुर रेलवे के सीएमआई फूल कुमार शर्मा ने कहा कि भागलपुर स्टेशन परिसर में जगह ही नहीं है कि यहां पर बस लग सके। रिपोर्ट बन गयी है और पदाधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।