Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोटक महिंद्रा के ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कार्रवाई

BySumit ZaaDav

जुलाई 20, 2023
GridArt 20230720 113116064

बिहार की राजधानी पटना में कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर सुमित कुमार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सुमित कुमार को ईडी ने 21 जुलाई तक कस्टडी में रखने के लिए अदालत में पेश किया. ईडी के अनुसार कोटक महिंद्रा के बोरिंग रोड शाखा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर सुमित को प्रिवेंशन ऑफमनी लांड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

ईडी के द्वारा पटना पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर 2021 में इस मामले की जांच शुरू की गई थी. प्राथमिकी आरोप है कि जिला भू-अधिग्रहण के लिए समक्ष प्राधिकरण सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के खाते से फर्जी तरीके से 31.93 करोड़ की निकासी की गई थी, जिस मामले की जांच कई वर्षों से प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा की जा रही थी।

सबसे अहम बात ये है कि फर्जीवाड़ा करके इन पैसों को सेल कंपनियों और डमी संस्थान के खातों के जरिए निकासी की गई थी. फर्जी तरीके से आरटीजीएस फॉर्म पर भी हस्ताक्षर कराए गए थे. अब इसी मामले में सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें रिमांड पर लेकर सख्त पूछताछ की जाएगी।

यह राशि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ी है. हालांकि अदालत ने 21 जुलाई तक सुमित कुमार को ईडी की कस्टडी में भेज दिया है. कई मामलों को लेकर ईडी इनसे पूछताछ करेगी. अब देखना ये होगा कि क्या कुछ इस मामले में सामने निकल कर आता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *