उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों की राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग कर रही है। हमारे पास विरासत और ऐतिहासिक स्थलों की कमी नहीं है। इसकी ज्यादा से ज्यादा ब्रांडिंग हो, यही विभाग का लक्ष्य है। यादव शुक्रवार को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
तेजस्वी ने कहा कि ब्रांडिंग से देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। चर्चित पर्यटक स्थलों के साथ-साथ ऐसे स्थलों को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है, जिसके बारे में लोगों को पता नहीं है। बिहार में वाटर स्पोर्ट्स (जल क्रीड़ा) की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। उन्होंने कहा कि ब्रांडिंग के लिए ब्लॉगर, सोशल इंफ्यूंशर और यूट्बर्स आदि से मदद ली जा रही है। आजकल लोगों के बीच रील देखने का क्रेज बढ़ा है इसलिये पर्यटन पर रील बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
मौके पर उन्होंने पयर्टन विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पश्चिम बंगाल के सैकत कुमारभ बरुई और दूसरे स्थान पर निर्भय कुमार दत्ता रहे। तीसरे स्थान पर बिहारशरीफ की शिवानी सिंह रहीं। निर्णायक समिति के सदस्य अजय कुमार पांडे, रविशंकर और शिशिर कुमार को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने पटना में 7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सबसे बड़े पर्यटन शो ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर की घोषणा की और इसका ब्रॉशर भी लोकार्पित किया।
राजगीर रोपवे की टिकट ऑनलाइन
पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि आकाशीय रज्जू पथ (रोपवे) राजगीर की टिकट अब ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। जल्द ही मंदार और अमवांमन झील, बेतिया में ई-टिकटिंग व्यवस्था शुरू जाएगी। इसमें आप घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इससे समय की बचत होगी और कतार में नहीं लगना पड़ेगा। विभाग जल्द ही नई पर्यटन नीति लाने जा रहा है।