जम्मू। जम्मू के अखनूर में सोमवार को सेना के काफिले पर आतंकी हमले के दौरान भारतीय सेना के कुत्ते फैंटम ने जांबाजी के साथ दुश्मन की गोलीबारी का सामना किया। हालांकि, इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जब हमारे सैनिक घेराबंदी में फंसे आतंकियों के करीब पहुंचे, तो फैंटम ने दुश्मन की गोलीबारी का सामना किया।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोमवार शाम कहा कि एक आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है तथा अभियान जारी है। जब सेना के जवान फंसे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंच रहे थे, तो मुठभेड़ के दौरान सेना का एक कुत्ता गोली लगने से मारा गया। व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘‘हम अपने सच्चे नायक और भारतीय सेना के एक वीर कुत्ते फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं।” अंधेरा होने के बाद अभियान रोक दिया गया और सेना ने इलाके में रोशनी कर दी।