Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BREAKING : जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनी डॉ भारती मेहता, अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठों को भी मिला नया अध्यक्ष

BySumit ZaaDav

नवम्बर 10, 2023
GridArt 20231110 142353613

पटना. जदयू जनता यूनाइटेड ने शुक्रवार को अपने तीन प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की घोषणा की. जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा ने पार्टी के महिला, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की घोषणा की. पार्टी ने जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनी डॉ भारती मेहता को बनाया है. वहीं राजेश त्यागी को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में अशरफ हुसैन को जिम्मेदारी दी गई है।

तीन प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा के बाद उमेश कुशवाहा ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के रिक्त पड़े प्रकोष्ठों के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष को नवीन उत्तरदायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सबों के परिश्रम एवं निस्वार्थ सेवा-भाव से संग़ठन को धरातल पर मजबूती एवं सकारात्मक गति प्रदान होगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *