रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले की सुनवाई 29 नवंबर तक टल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टल गई है. इस मामले में सीबीआई ने 4 जुलाई 2023 को दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी और पहली बार उसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम शामिल किया गया था।
पिछली सुनवाई के दौरान लालू परिवार की ओर से पेश वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाए. इस पर दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार लिया था. इसलिए आज की सुनवाई में लालू यादव परिवार के कोई सदस्य उपस्थित नहीं थे. वहीं सुनवाई तलने से लालू परिवार को एक तरह से राहत मिली है।