Breaking News:लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू-तेजस्वी को ED का समन
लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को ईडी का समन जारी किया गया है। तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर तो लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया है।
तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ क्रिसमस की छुट्टियों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाह रहे हैं. लेकिन आज बड़ी खबर सामने आ गयी है. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी लेने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को हाजिर होने को कहा है. उनके पिता लालू प्रसाद यादव को पूछताछ होने का नोटिस जारी किया गया है.
दिल्ली से ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेजा गया है. वहीं लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को पेश होने को कहा गया है. ईडी का कहना है कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में नये तथ्य सामने आये हैं. इसके आधार पर तेजस्वी यादव के साथ साथ लालू प्रसाद यादव से पूछताछ होना जरूरी है. लिहाजा दोनों को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन जारी किया गया है.
Breaking News:लैंड फॉर जॉब्स … https://t.co/HGJwTF95gL pic.twitter.com/XQgEwjQbcU
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 20, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.