Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Breaking News:लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू-तेजस्वी को ED का समन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2023 #Ed, #Ed summons lalu tejashwi
20231220 152310

लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को ईडी का समन जारी किया गया है। तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर तो लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया है।

तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ क्रिसमस की छुट्टियों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाह रहे हैं. लेकिन आज बड़ी खबर सामने आ गयी है. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी लेने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को हाजिर होने को कहा है. उनके पिता लालू प्रसाद यादव को पूछताछ होने का नोटिस जारी किया गया है.

दिल्ली से ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेजा गया है. वहीं लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को पेश होने को कहा गया है. ईडी का कहना है कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में नये तथ्य सामने आये हैं. इसके आधार पर तेजस्वी यादव के साथ साथ लालू प्रसाद यादव से पूछताछ होना जरूरी है. लिहाजा दोनों को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन जारी किया गया है.