Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BREAKING NEWS : BPSC ने अपनी गलती मानी, सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की नयी सूची जारी की..

GridArt 20231230 181609186 jpg

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के जारी परिणाम में हुई गलती को स्वीकर कर लिया है और फिर से नया रिजल्ट जारी किया है.नयी रिजल्ट को बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

आयोग ने इस गलती को लेकर सूचना जारी की है.इस सूचना के अनुसार 26 दिसंबर 2023 को उच्च माध्यमिक विद्यालय(11-12) के हिन्दी विषय और पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC) कल्याण विभाग के 11-12 वीं स्कूल में हिन्दी विषय के लिए रिजल्ट जारी किया गया था,पर इस रिजल्ट में टंकण त्रुटी की वजह से गलत रिजल्ट जारी हो गया था.इसलिए अब संशोधित रिजल्ट जारी किया जा रहा है.सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए संबंधित केन्द्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.संशोधित रिजल्ट इस प्रकार है..

NDimg354b1940c73d44abaf4b7b251d2947956 jpeg

NDimgf2649c0a9d86486fa1e1bbdd509df6a57 jpeg NDimg7b74cb4d0e4c4185a0de0b0e25a32c578 jpeg NDimg1551c509276c4f519f90a2a57065e8f210 jpeg NDimg965cb6c5f20b4ce1b9ff1cd2d0c4472e11 jpeg