पटना की सड़कों पर मनमाने तरीके से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब महंगा पड़ रहा है. आम लोगों को ही नहीं बल्कि अब पुलिसकर्मियों को भी उनकी लापरवाही भारी पड़ रही है और उनकी जेबें भी अब ढ़ीली हो रही है. बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों का शनिवार को चालान काटा गया. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए एक बराबर है. चाहे कोई भी हो, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।
एक दर्जन से अधिक ऐसे पुलिसकर्मी, जो बगैर हेलमेट बाइक पर दिखे हैं, सीसीटीवी कैमरे के जरिये उनकी पहचान कर उन्हें जुर्माने का मैसेज भेजा गया है. वहीं, शनिवार को 75 वाहनों को जब्त किया गया है. 140 वाहनों पर करीब दो लाख का जुर्माना लगाया गया है. अटल पथ और आर ब्लॉक पर सबसे अधिक 362 वाहनों पर 3.65 लाख जुर्माना किया गया।
एचएचडी मशीन और स्मार्ट सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरे से कुल 2440 वाहनों से 27 लाख 700 रुपये जुर्माना वसूला गया है.ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार एक जुलाई से सात जुलाई तक प्रतिदिन औसतन 15 लाख का जुर्माना लगाया गया. आठ जुलाई को 25 लाख, नौ जुलाई को 30 लाख, 10 जुलाई को सबसे अधिक 35 लाख का चालान काटा गया. 11 जुलाई को 25 लाख से अधिक, 12 जुलाई को 35 लाख, 13 और 14 जुलाई को 25 लाख रुपये का जुर्माना किया गया।