श्मशान के रास्ते में लौटी सांस! ‘मृत’ युवक अचानक चलने लगा, मचा हड़कंप

276c2b76 d6aa 4338 8ace 43e0cb71f462276c2b76 d6aa 4338 8ace 43e0cb71f462

पटना के फुलवारीशरीफ के परसा बाजार इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। होली के दिन हुए सड़क हादसे में एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी शव हरकत करने लगा। परिजन पहले तो घबरा गए, लेकिन फिर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जिंदगी बचाने के लिए इलाज शुरू कर दिया।

घटना 15 मार्च की है, जब परसा बाजार थाना क्षेत्र के पटना-डोभी हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दुर्घटना में दीपक नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। विशाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव परिजनों को सौंप दिया।

परिजन गम में डूबे हुए थे और विशाल के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस में रखा शव अचानक हरकत करने लगा। विशाल के हाथ-पैर हिलने लगे और वह मुंह खोलने लगा। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। पहले तो वे डर गए, लेकिन फिर होश संभालते ही उसे फौरन रूबन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी जान बचाने की कोशिश जारी है।

विशाल के मामा दशरथ ने बताया कि जब शव हिलने लगा तो वे सकते में आ गए। पहले लगा कि यह उनकी आंखों का धोखा है, लेकिन जब विशाल ने खुद को पूरी तरह से हिलाना शुरू किया तो सभी चौंक गए। वे तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि विशाल जिंदा है और उसे सही इलाज की जरूरत है।

इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं तो कुछ इसे अस्पताल की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं। वहीं, परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

whatsapp