यूपी में शादी के दिन दुल्हन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत; परिवार में छाया मातम

auraiya upauraiya up

यूपी के औरैया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार की कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में बैठी युवती बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की आज ही शादी होने वाली थी। घर पर खुशियों का माहौल था लेकिन अब युवती की मौत के बाद से वहां मातम पसर गया है।

ये घटना अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हलौआ गांव का है। जहां अनिल कुमार की 27 साल की बेटी ज्योति की दिल्ली में अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। दरअसल गुरुवार को औरैया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसकी शादी होनी थी।

जिसमें शामिल होने के लिए वह अपनी छोटी बहन के साथ दिल्ली से आकर टोल प्लाजा अनंतराम पर उतरकर किराए पर ऑटो करके घर जा रही थी। फूटा कुंआ से भदसान जाने वाले रास्ते पर गंगदासपुर गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार की कार ने ऑटो में सीधा टक्कर मार दी। जिसे ऑटो वहीं पलट गया।

वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ऑटो को सीधा कर उसमें फंसे ड्राइवर, आरती और ज्योति को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ज्योति को देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर जब घर वालों को पता चली तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। जहां शादी की तैयारियां चल रहीं थी वहां अब मातम का माहौल छा गया। दूसरी ओर कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp