एक रात की दुल्‍हन! शादी की पहली रात ही दूल्‍हे को द‍िया झटका, ‘गहरी नींद’ में सुलाकर हो गई रफूचक्‍कर

Amroha News 1Amroha News 1

मंदिर में बने मंडप के नीचे सात फेरे के बाद दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे से वचन ल‍िया। अन्य रस्मों को निभाकर दुल्हन अपने ससुराल घर के लिए मंदिर से विदा हुई, लेकिन चंद घंटों बाद रात गुजरी तो नई नवेली दुल्हन अपने स्वजन के साथ रफूचक्कर हो गई।

कस्बा के युवक ने कुछ दिनों से अपनी शादी करने की चर्चा सगे संबंधियों में चलाई थी। एक रिश्तेदार ने बिचौलिया बनकर सोनभद्र जिले की एक युवती से उसकी मुलाकात कराई। दोनों शादी के लिए राजी हो गए। शनिवार शाम कस्बा के एक मंदिर में दोनों दूल्हा-दुल्हन बने और मंडप के नीचे सात फेरे लेने के बाद एक-दूसरे के वरमाला पहनाकर शादी रचाई।

रात को ही रफूचक्‍कर हो गई दुल्‍हन

दुल्हन बनी युवती को स्वजन ने मंदिर से विदा किया। ससुराल पहुंची दुल्हन ने मौका देख दूल्हे के स्वजन को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। स्वजन बेहोशी की हालत में गहरी नींद में सो गए। रात को ही दुल्हन रफूचक्कर हो गई।

पुल‍िस ने क्‍या कहा?

माना जा रहा है कि दुल्हन के स्वजन भी कहीं आसपास ही थे। बताया जाता है कि दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष को शादी के लिए एक लाख रुपये भी दिए थे। सुबह दूल्हा पक्ष के लोग जागे तो कमरे में दुल्हन और उसके साथ आए स्वजन दिखाई नहीं दिए। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया, शिकायती-पत्र आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp