Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“पीरपैंती-बाखरपुर रूट पर बना पुल” गंगा की तेज धारा में बहा, भागलपुर में 15 दिनों में तीसरे पुलिया ने ली जलसमाधि

GridArt 20241003 153401651 scaled

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला बंद होता नजर नहीं आ रहा है. एक के बाद एक पुल पुलिया ढ़हते या बहते जा रहे हैं. कभी सहरसा में पुल गिर जाता है तो कभी अररिया में पुल बह जाता है. ऐसा लगता है बिहार में पुल पुलियो के गिरने का कम्पीटिशन चल रहा है।

भागलपुर में एक और पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गया है, पीरपैंती के चौखंडी में पुलिया पानी में बह गया है. पुल के बहने का कारण बारिश और गंगा का बढ़ता जलस्तर बताया जा रहा है. पुल पहले से जर्जर घोषित था।

वर्षों पुराने पुलिया पर प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगा दी थी पीरपैंती में 15 दिनों में तीसरा पुल बहने की घटना है. पीरपैंती के चौखंडी में पुलिया पानी की तेज धार में बह गया है।

यह पुलिया बाखरपुर, गोविंदपुर, बाबुपर, मोहनपुर को जोड़ता था. पुलिया के बह जाने से अब लोगों के पैदल आने जाने पर भी आफत हो गई है. मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।