बिहार में इतने पुल गिर रहे हैं कि लोग कुछ दिनों के बाद गिनती भूल जाएंगे. हाल में सिवान में एक पुल गिरा है. घटना जिले के महाराजगंज अनुमंडल के पटेड़ा गांव स्थित देवरिया गांव की है. गंडक नदी पर बना पूल बुधवार को अचानक गिर गया. इस तरह के लगातार पुल गिरने से सरकार के प्रति सवाल उठने लगा है।
40 पुराना पुल गिराः ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है और पुल की कभी मरम्मत नहीं हुई है. इस कारण यह पुल आज टूट गया. लोगों का कहना है कि 35 से 40 वर्ष पुराना यह पूल था. सैकड़ों लोगों का आने-जाने का मात्र एक ही साधन था।