Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाई-भतीजे ने महिला की गोली मारकर हत्या की, जानें क्या है मर्डर की वजह

ByLuv Kush

जनवरी 5, 2025
IMG 9201

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. यहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की हत्या की खबर लगते ही गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना नीमा चांदपूरा थाना क्षेत्र के नीमा पंचायत की है. मृतका की पहचान नीमा पंचायत के रहने वाले मणिकांत पोद्दार की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका के भाई और भतीजा को कुछ दिन पहले कर्ज के तौर पर दो लाख रुपए दिया था. उन्होंने बताया है कि बीती रात मृतका के भाई और भतीजा घर पर आया. इस दौरान मृतका रेखा देवी को दोनों मिलकर गोली मारकर हत्या कर दिया.

उन्होंने बताया है कि लगातार अपने भाई और भतीजा से बकाया रुपया मांगता था. लेकिन लगातार टालमटोल रुपया देने से करते रहते थे. उन्होंने बताया है कि जब दोनों घर आए थे तभी महिला ने कहा कि दोनों के लिए चाय बना कर दो. तभी बहु ने चाय बनाने के लिए गई थी. उसी दौरान दोनों मिलकर गोली मारकर हत्या कर दिया. उन्होंने बताया है की गोली का आवाज सुनकर जब आए तो दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया है कि पैसे की लेनदेन के कारण ही रेखा देवी के भतीजा और भाई मिलकर गोली मारकर हत्या की है.

फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नीमा चांदपूरा थाना पुलिस को दी. मौके पर नीमा चांदपूरा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल जुटी हुई है. फिलहाल इस हत्या की सूचना मिलते ही गांव में काफी संख्या में भीड़ लग गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *