साली का फोटो वायरल करने वाला जीजा धराया
भागलपुर। अपनी साली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले जीजा को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरोपी जीजा रविंद्र शर्मा कहलगांव का है और हार्डवेयर की दुकान चलाता है। झारखंड के साहेबगंज की साली का फोटो उसने फर्जी एकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पीड़िता के होने वाले पति ने ऑनलाइन शिकायत में कहा था कि इस तरह की घटना से उनकी मंगेतर मानसिक रूप से परेशान है और आत्महत्या की बात उसके मन में आने लगी है।
पिछले साल जून की घटना, दूसरी बार ईओयू ने लिखा तो सच्चाई सामने आई
आरोपी जीजा ने जिस साली का फोटो के साथ इस तरह की हरकत की उसकी शादी आसनसोल के रहने वाले शख्स से होने वाली थी। घटना को लेकर उसके पति ने पिछले साल जून में नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की थी। वहां से आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी को लिखा गया। वहां से भागलपुर साइबर थाना को मामले की जांच के लिए लिखा। शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल नहीं होने की वजह से जांच में कठिनाई आई और थानाध्यक्ष ने मामले की जांच में असमर्थता जताते हुए आर्थिक अपराध इकाई को लिख दिया। आर्थिक अपराध इकाई से फिर से जांच को लिखा गया। उसके बाद मामले की जांच साइबर थाना के अपर थानेदार इंस्पेक्टर अकील अहमद ने की तो सच्चाई सामने आई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.