साली के प्यार में जीजा बना हत्यारा, पत्नी का करवाया मर्डर और बनाया यह खतरनाक प्लान

GridArt 20230610 170714718

बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आया है। यहां साली के प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही बीवी को मौत के घाट उतरवा दिया। इसने कॉन्ट्रैक्ट किलर से पत्नी की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं यह तो इन्शुरन्स कंपनी वालों को भी चुना लगाने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसकी साजिश पर पानी फेर दिया।

दरअसल, गया पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है। यह मामला एक लूट मर्डर का है जिसके अनुसंधान में चौंकाने वाला खुलासा गया पुलिस ने किया है। जिले के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजली कुमारी की हत्याकांड की पुलिस छानबीन कर रही थी। 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधि बीघा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुडी बाजार के बीच एक दंपती के साथ लूटपाट हुई थी। लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस कांड उद्भेदन के साथ हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किया है। छानबीन में पता चला है कि भदवर थाना के भोकहा निवासी कारोबारी पंकज कुमार ने ही कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद लेकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतरवाया था क्योंकि वह अपनी साली से साथ नाजायज रिश्ते को शादी में बदलना चाहता था और पत्नी इस राह में रोड़ा बनी हुई थी।

इसको लेकर एसएसपी आशीष भारती बताया कि मृतका के पति पंकज कुमार का अपनी साली के साथ पोस्ट मैरिटल रिेलेशन था और उसे अपनी बीवी बनाना चाहता था। इसके लिए उसने महीनों पहले अपनी पत्नी को रास्ते से हटाकर अपनी साली से विवाह करने का प्लान तैयार कर लिया। पत्नी को रास्ते से हटा कर पंकज न सिर्फ साली को घर लाना चाहता था बल्कि बीमा कंपनी को चुना लगाकर मोटी रकम हासिल करने की नीयत से उसने अपनी पत्नी के नाम से पांच-पांच लाख के दो बीमा भी छह माह पूर्व करवा दिया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से बीमा कंपनी के रुपये सुरक्षित बच लगे।