Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जीजा का आया साली पर दिल, प्रग्नेंट होने पर दिया बच्चे को जन्म, अब कर रहा अपनाने से इंकार

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 22, 2023 #Jija Sali Love, #Jija Sali Love Affair
21 couple in india 600 23 1498201359 1522841778 jpg e1703264530833

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक जीजा का साली पर दिल आ गया। और दोनों मौका देखकर मिलने लगे। दोनों के प्यार के चर्चे गली मोहल्ले में होने लगे। और फिर जीजा साली दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। जिससे साली गर्भवती हो गई। घर मे साली उलटियां करने लगी तो मामले की खबर परिवार को लगी तो दोनों के बीच आपसी समझौता कराने की कोशिश होने लगी। घर वालों को लड़की गर्भवती होने पर उसका पेट बढ़ने लगा।

पूछताछ में पता करने पर जीजा का कांड सामने आया और कहा सुनी हुई । समझौता की बात होने से लगी । मगर समझौता होने के पहले साली ने बच्चे को जन्म दे दिया। प्यार की कसमें खाने वाले युवक ने उस बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया और फिर । लड़की के बच्चे के जन्म के पश्चात् मामले ने और तूल पकड़ लिया। लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।

पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जीजा को कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। शहडोल जिले के केशवाही थाना चौकी के अंतर्गत जीजा पप्पू सिंह ने अपनी साली को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इस के चलते साली गर्भवती हो गई। उसने बच्चे को भी जन्म दे दिया।

अब इस पूरे मामले की शिकायत लड़की ने थाने में की है। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही गांव के हैं। एक जीजा अपने रिश्ते की साली के साथ इतना नजदीक आ गया कि दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। यह रिश्ता आहिस्ता-आहिस्ता शारीरिक संबंध में बदल गया तथा लड़की गर्भवती हो गई। लड़की के गर्भवती होते ही इस रिश्ते को लेकर हल्ला मचना शुरू हुआ।

परिवार ने बात को दबाने के लिए दोनों में समझौता कराने का प्रयास किया। समझौते से आगे का हल निकालने की बात चल ही रही थी कि तब तक अविवाहित लड़की ने बच्चे को जन्म दे दिया। जैसे ही लड़की ने बच्चे को जन्म दिया उसके बाद से मामले ने और तूल पकड़ लिया। युवक ने उस बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया है।

केशवाही थाना चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने बताया की युवक के खिलाफ धारा 376, 376 N के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की तलाश शुरू की गई। पुलिस को पता लगा कि युवक बेंगलुरु में है तो पुलिस उसे पकड़ने के लिए बेंगलुरु पहुंच गई, मगर युवक को जब पता लगा कि पुलिस बेंगलुरु आ चुकी है तो वह वहां से भी भाग निकला। बेंगलुरु से युवक के पीछे-पीछे पुलिस आई तथा उसे कटनी में दबोच लिया। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को न्याय दिलाने की कोशिश की जा रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading