साले को मारने के लिए जीजा ने दौड़ाया, पुलिस ने दोनों को दबोचा

1200 675 23173500 thumbnail 16x9 patna

पटना: पटना के मसौढ़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जीजा और साले के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई. गुस्साएं जीजा ने डायल 112 को फोनकर कर दिया. नेशनल हाईवे 22 पर डायल 112 की पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो युवक पुलिस से उलझ गया. इतने में पुलिस गुस्से से लाल हो गई और लाठियां बरसाने लगी.

जीजा और साले में विवाद

दरअसल, बहनोई से विवाद के बाद नीतीश कुमार अपने बहन के घर मसौढ़ी गया और वहां अपने बहनोई से गाली-गलौज कर मारपीट की. इसके बाद बहनोई ने अपने साथियों को बुलवाकर नीतीश कुमार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान साला नीतीश कुमार नेशनल हाईवे के पास पहुंचा तो बहनोई ने डायल 112 को फोन कर दिया.

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

बताया जाता है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नीतीश कुमार ने पुलिस से भी गाली-गलौज करने लगा. जिससे पुलिस भी गुस्सा गई और जीजा और साले को दोनों को पकड़कर धनरूआ थाने भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट को सुलझाने गया था साला

बता दें कि जहानाबाद जिले के काको पाली निवासी नीतीश कुमार की बहन की मई मठ गांव में शादी हुई थी. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए साला नीतीश कुमार गया था. जहां दोनों के बीच मारपीट होने लगी.

”लड़ाई साला-बहनोई की थी, इसी बीच डायल 112 को उसके बहनोई कुणाल कुमार ने फोन कर दी थी जब उसका साला नीतीश कुमार पकड़ाया तो वह अपना आपा खो बैठा और पुलिस को गालियां दी थी. दोनों को धनरूआ थाने में भेजा गया है.”-कन्हैया कुमार, डीएसपी- 2

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.