जिले के सोहनी पट्टी के रहने वाली बेटी चित्रा कुमारी ने 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा पास कर डीएसपी पद के लिए चयनित की गयी है. वहीं इनके बड़े भाई लारविन कुमार नियोजन पदाधिकारी के पद पर होंगे. शनिवार की शाम बीपीएससी के तरफ से जारी परीक्षा परिणाम के घोषित होते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. मूल रूप से चौसा बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद मालाकार के बड़े पुत्र लारविन कुमार एवं उनकी पुत्री चित्रा कुमारी ने इस परीक्षा में सफलता पायी है।
सबसे बड़ी बात है कि चित्रा ने पहले ही प्रयास में इस सफलता को हासिल किया है. जिस पर पूरे परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. सफलता का श्रेय दोनों भाई बहन ने अपने पिता सुरेश प्रसाद मालाकार एवं माता रचना देवी को दे रहे हैं. चित्रा ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे बड़े भाई लारविन कुमार का सहयोग रहा है.यह पिछले दो बार से इस परीक्षा में बैठ रहे थे. तीसरी बार में इन्होंने सफलता पाई है. इन्हीं के प्रेरणा स्रोत से प्रेरित होकर इस परीक्षा की तैयारी कर हमने सफलता पायी है।
पाठको को बता दे आधुनिक दौर में जहां छात्र पढ़ाई के लिए पटना एवं दिल्ली जैसे शहरों की ओर जा रहे हैं.चित्रा ने घर पर रहकर अपने मां के सानिध्य में रहकर पढ़ाई की है. इनके पिता ने बताया कि कोरोना काल में जब सभी स्कूल कॉलेज बंद हो गए तो उस समय चित्रा ने दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित दृष्टि आईएएस एवं विजन आईएएस से कोचिंग संस्थान से संपर्क स्थापित कर ऑनलाइन क्लास लिया था.जिसके सहारे इन्होंने घर पर ही रहकर सारी तैयारी की है. उनकी सफलता के बाद एक बार फिर बक्सर के लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले कुछ महीने पूर्व ही यूपीएससी की परीक्षा में गरिमा लोहिया ने सफलता पायी थी. इस बार चित्रा ने अपनी पढ़ाई पूरी कर अन्य लड़कियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रेरित किया है।