गजब का दिमाग लगाया है भाई, ‘ट्रेन की बोगी’ के नीचे भी गाड़ी ऊपर भी गाड़ी! देखना है तो आ जाइये पटना

GridArt 20240614 125738696

राजधानी पटना में इन दिनों एक अनोखा ओवर ब्रिज देखने को मिल रहा है, जो ट्रेन जैसा दिखता है. जी हां, पटना का एक ऐसा ओवर ब्रिज जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस ओवर ब्रिज को इस तरह से पेंट किया गया है जैसे लग रहा है कि कोई ट्रेन गुजर रही हो. ट्रेन की बोगी ट्रेन में बैठे पैसेंजर ट्रेन की खिड़की हू ब हू ट्रेन की बोगी जैसी दिख रही है।

ट्रेन की बोगी की तस्वीर बनवाई: दरअसल, पटना का चिरैयाटांड़ ओवर ब्रिज पर नगर निगम की तरफ से ट्रेन की बोगी की तस्वीर बनवाई गई है. यह 3D पेंटिंग देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. हर कोई जो इस रास्ते से गुजर रहा है वह रुककर इस ब्रिज को एक बार जरूर देख रहा हैं. कई लोग मोबाइल में तस्वीर कैद कर रहे हैं. यही नहीं इन दिनों यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

3D पेंटिंग की गई: नगर निगम प्रशासन की तरफ से 3D पेंटिंग के माध्यम से ट्रेन की बोगी बनाई गई है. बिहार में पूर्व मध्य रेल अंतर्गत ट्रेनों का परिचालन होता है. ऐसे में इस पर पूर्व मध्य रेल लिखा हुआ है और इस ट्रेन का नाम इंटरसिटी दिया गया है और रेल यात्रियों की तस्वीर भी बनाई गई है।

साइकिल लटका हुआ दिखा: इसके अलावा खिड़की के पास में लोग अपने दूध के गैलन और साइकिल लटका कर राजधानी पहुंचते हैं. यह भी तस्वीर के माध्यम से दिखाया गया है. ट्रेन के बोगी के साथ-साथ ट्रेन की पहिया की भी तस्वीर चित्रकार के द्वारा बनाया गया है. बता दें कि इंटरसिटी ट्रेन में किस तरह से लोग सफर करते है इस बात को काफी बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है।

स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा काम: बता दें कि पटना नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए राजधानी के जितने भी ओवर ब्रिज है उस ओवर ब्रिज के जल जीवन हरियाली, मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से 3D पेंटिंग करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम ने नए कांसेप्ट के जरिए ट्रेन की बोगी को ओवरब्रिज पर पेंटिंग बनवाया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts