बेगूसराय में BPSC TRE-2 में प्लस-टू शिक्षक बने अवनीश की पकड़ कर जबरदस्ती शादी करवा दी गई। मंदिर में हुई शादी का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लड़की के घरवाले BPSC शिक्षक को पकड़े हुए हैं और जबरन उससे लड़की की मांग में सिंदूर लगवा रहे हैं।दरअसल टीचर अवनीश का 4 साल से गुंजन से अफेयर था। गुंजन का कहना है कि ‘अवनीश पहले उससे शादी करना चाहता था, लेकिन टीचर बनने के बाद कन्नी काटने लगा।’ गुंजन के घरवालों ने दोनों को साथ देख लिया, जिसके बाद उनकी शादी करवा दी।
शादी के बाद गुंजन जब ससुराल गई तो वहां अवनीश के साथ-साथ ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। अवनीश ने कहा कि वो इस शादी को नहीं मानता है। साथ ही गुंजन के साथ मारपीट भी की गई।
गुंजन ने बताया कि ‘मैं अपनी बहन के यहां रजौड़ा में रहकर जीएनएम की पढ़ाई करती हूं। 4 साल पहले बहन के गांव के ही अवनीश कुमार से मुझे प्रेम हो गया।’
‘हमदोनों में धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। अवनीश के साथ मैं होटल भी जाती थी। अवनीश शिक्षक बनने की तैयारी कर रहा था। BPSC TRE-2 में प्लस-टू शिक्षक बनने के बाद उसकी पोस्टिंग कटिहार में हो गई। इसके बाद वो मुझे कटिहार भी बुलाने लगा।’
गुंजन कॉल करके परेशान करती थी- अवनीश अवनीश ने बताया कि ‘फरवरी 2024 में मैंने BPSC TRE-2 पास कर कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में जॉइन किया। वहीं किराए का मकान लेकर रहता था। लड़की बार-बार मुझे कॉल करके टॉर्चर करती थी। मैं उसका नंबर ब्लॉक कर देता था तो दूसरे नंबर से बात करती थी।’
एसपी से अपहरण की शिकायत की है
घटना के बारे में बताते हुए अवनीश ने कहा, ‘कल सुबह 9:20 बजे मैं स्कूल जा रहा था तभी दो स्कॉर्पियो पर सवार लोगों ने रोक लिया और ई-रिक्शा से उतार कर जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया। उसके बाद वहां से दो-तीन किलोमीटर दूर स्थित एक मंदिर में ले जाकर शादी कराने का प्रयास किया। मैंने विरोध किया तो मारपीट की गई। लड़की की मांग में उन्हीं लोगों ने सिंदूर डाल दिया और हमसे कुछ रस्म करवाना चाहते थे, लेकिन हमने विरोध किया। इसके बाद वहां से लेकर गांव आए, जहां लड़की ने जबरदस्ती मेरे घर में रहने का प्रयास किया। जिसका हमलोगों ने विरोध किया। मैंने अपने अपहरण की सूचना कटिहार एसपी को भी आवेदन देकर दी है।’
कटिहार के मंदिर में हुई शादी
गुंजन ने बताया कि ,’करीब 10 दिन पहले अवनीश गांव आया और मुझे साथ लेकर कटिहार चला गया। तीन दिन पहले कटिहार में कुछ लोगों ने हमदोनों को एक साथ देख लिया। तो इसकी जानकारी मेरे भाई को दे दी, जिसके बाद सब लोग कटिहार पहुंच गए ।’
वे लोग कटिहार पहुंचे और एक मंदिर में जबरदस्ती दोनों की शादी करवा दी। जबरदस्ती लड़के से सभी रस्म पूरी कार्रवाई गई। जिसके बाद परिजन दोनों को लेकर राजौड़ा आए। शादी के बाद शुक्रवार को जब लड़की पक्ष के लोग दोनों को लेकर रजौड़ा चौक पहुंचे, तो लड़का बहाने से कूदकर कर भाग गया।
ससुराल पहुंची बहू से मारपीट
अवनीश के भागने के बाद परिजन गुंजन को लेकर उसके ससुराल पहुंचे। जहां ससुरालवाले ने उसे रखने से इनकार कर दिया है। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की। अब पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि कल देर शाम लड़की आई थी। उसने आवेदन दिया है, आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।