शराब पीकर भाई को पीटा, सिर फोड़ा
भागलपुर में शराब के नशे में धुत युवक ने सगे भाई को ही पीट कर उसका सिर फोड़ दिया। बेटे की इस करतूत से परेशान होकर मां ने बरारी पुलिस को कॉल कर घर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विष हरी स्थान के निवासी सीतो महल्दार को गिरफ्तार किया और थाने ले आयी। चूंकि उसे भी चोट लगी थी इसलिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया। बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शराब के नशे में मारपीट करने के मामले में आरोपी को पकड़ कर लाया गया है। उसकी मां के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।