तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान वाहन की छत से गिरे बीआरएस नेता केटीआर राव

PhotoCollage 20231110 090148012

तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को गजवेल और कामारेड्डी दोनों सीटों से अपना नामांकन दाखिल किया। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

गजवेल सीट से बीआरएस प्रमुख तीसरी बार उम्मीदवार हैं। इस सीट पर वह 2014 और 2018 में विजयी हो चुके हैं। कामारेड्डी सीट से वह पहली बार चुनाव मैदान में हैं। गजवेल सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के एटाला राजेंद्र से है। जबकि कामारेड्डी में उनके सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवनाथ रेड्डी से है।

गुरुवार को भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) नेता के चुनावी रथ की रेलिंग टूट गई। रेलिंग टूटने की वजह से वाहन में मौजूद तेलंगाना में मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव नीचे गिर गए। यह हादसा निजामाबाद जिले के आर्मूर में हुआ है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.