बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए डीएलएड एंट्रेंस टेस्ट को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bseb.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना है. इसी परीक्षा के आधार पर प्रदेश के सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में अभ्यर्थी डीएलएड कोर्स में नामांकन लेंगे।
डीएलएड एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा जिसमें बहुविकल्पिक 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. 150 मिनट की परीक्षा में अभ्यर्थियों से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें सामान्य हिंदी अथवा उर्दू के 25 प्रश्न होंगे गणित के 25 प्रश्न होंगे विज्ञान के 20 प्रश्न सोशल साइंस के 20 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी के बीच प्रश्न और रिजनिंग के 10 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न एक अंक के होंगे और कुल 120 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. डीएलएड के लिए प्रदेश में 306 कॉलेज में 30750 सीटें हैं।
दो वर्ष का संपूर्ण कोर्स : बिहार सरकार के अधिसूचना के मुताबिक निजी प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए अधिक्तम शुल्क प्रति छात्र अधिकतम 60,000 रुपये वार्षिक शुल्क और कुल दो वर्ष के सम्पूर्ण कोर्स के लिए प्रति छात्र अधिकतम 1,20,000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. बिहार में 8 महीने से जिस प्रकार शिक्षक बहाली चल रही है और 8 महीने के भीतर तीसरे चरण की शिक्षक बहाली आई है और अगस्त में फिर चौथे चरण की बहाली आने वाली है. ऐसे में बिहार में विद्यार्थियों में बीएड और डीएलएड कोर्स करने के लिए रुझान काफी बढ़ गया है।