बिहार : देश की सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड की पूर्णत: स्वदेशी 4जी मोबाइल सेवा के अंतर्गत पूरे बिहार में 4जी के 113 नए बीटीएस चालू हो गए हैं। वहीं इस महीने 4जी के 400 अतिरिक्त बीटीएस लगाए जाएंगे। दिसंबर तक पूरे बिहार में 4जी सेवा शुरू हो जाएगी।
बीएसएनएल बिहार सर्किल के नए मुख्य महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि सासाराम के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जहां पहले नेटवर्क नहीं थे वैसे जगहों पर 4जी सेचुरेशन वाले 10 बीटीएस चालू किए गए हैं। बीटीएस उपकरण भारतीय उपक्रम सी डॉट, तेजस व टीसीएस की संयुक्त साझेदारी से बनाए हुए हैं। मालूम हो कि बिहार में बीएसएनल के नए 4जी सिम की बिक्री भी बढ़ गई है। रोजाना 8 हजार से 10 हजार सिम बिक रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में करीब 30 हजार नए उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हैं। महाप्रबंधक विक्रय व विपणन जगदीश चंद्र, वरिष्ठ महाप्रबंधक इंटरप्राइज बिजनेस अनिमेष कुमार आदि की मौजूदगी में केक काटकर इसका जश्न मनाया गया।