बीएसएनएल की तगड़ी तैयारी, फीचर फोन में उठाएं इंटरनेट का मजा

BSNL 4G

कुछ महीने पहले टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ कीमतें बढ़ाकर मोबाइल ग्राहकों को झटका दिया था। जिसके बाद अब यूजर्स के बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एक बार फिर लोकप्रिय हो रहा है। कई लोग अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं। इसके पीछे की वजह है कि लोगों के बीच अपनी पॉपुलरिटी वापस लाने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल इंडिया ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है।

बीएसएनएल किफायती रिचार्ज प्लान के साथ फोर-जी नेटवर्क शुरू करने जा रही है। इतना ही नहीं कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए फोर-जी नेटवर्क तेजी से बढ़ा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ सके। बीएसएनएल के इस फैसले के बाद प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल, जियो समेत कई कंपनियों की परेशानी बढ़ सकती है।

इसकी जानकारी खुद हाल ही में बीएसएनएस इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। बीएसएनएल इंडिया ने अपने फाउंडेशन डे पर कार्बन मोबाइल्स के साथ एमओयू साइन किया है।

बीएसएनएल ने कॉर्बन मोबाइल संग साझेदारी कर नए फोन को लॉन्च करने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि ये फोन जियो के फोन से बेहद कम दाम में मिलेंगे। साथ में इस नए फोन के साथ बीएसएनएस का सिम भी मिलेगा। मोबाइल यूजर्स इस फोन में हाई स्पीड इंटरनेट चला सकते हैं।

कार्बन के इस मोबाइल के साथ यूजर्स को बीएसएनएल की फोर जी सर्विस यूज करने के लिए महंगे स्मार्टफोन खरीदने की भी झंझट नहीं होगी। बीएसएनएस इंडिया इन दिनों अपने नेटवर्क को तेजी से अपग्रेड भी कर रहा है, साथ ही देशभर में अब कई जगहों पर 5जी की टेस्टिंग भी की जा रही है।

बीएसएनएल इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”एक ऐतिहासिक एमओयू साइन किया है, बीएसएनएल और कार्बन मोबाइल्स भारत 4जी के साथ फीचर फोन ला रही है, हमारा लक्ष्य देश के हर कोने में किफायती 4 जी कनेक्टिविटी लाना है।”

कंपनी ने यह भी बताया कि बीएसएनएल 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को किफायती दर पर स्मार्टफोन भी पहुंचाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.