BSSC ने द्वितीय इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई, जानें कब तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

GridArt 20231101 161316175

बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अगले 1 महीने के लिए विस्तारित कर दिया है. 27 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी और 11 नवंबर आवेदन की आखिरी तिथि थी जबकि 9 नवंबर रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि थी।

आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाए जाने के बाद अब अभ्यर्थी 9 दिसंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 11 दिसंबर 2023 तक आवेदन शुल्क के साथ अपना फार्म जमा कर सकते हैं. फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसके लिए अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म भरने में आ रही सर्वर की तकनीकी दिक्कत को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है. अभ्यर्थियों को काफी शिकायत थी कि फॉर्म भरने में सर्वर की समस्या हो रही है और पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा है. वहीं आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन भर लें. इसके बाद समय सीमा में विस्तार नहीं किया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.