Bihar

15 दिसंबर को गया आएंगे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, जानें पूरा कार्यक्रम

गया: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 15 दिसंबर को बिहार के बोधगया आ रहे हैं. चार्टर विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से प्रवास स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सीटी एसपी हिमांशु खुद जुटे हैं. सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम अन्य चीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में 20 से 23 दिसंबर तक महासंघ कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसमें 32 से अधिक देशों से बौद्ध भिक्षु शामिल होंगे. 20 दिसंबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्री भी शामिल होंगे. 29 से 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में विभिन्न देशों से आए बौद्ध श्रद्धालुओं को टीचिंग करेंगे।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि दलाई लामा के प्रोटोकॉल के अनुरूप जो भी इमरजेंसी हेल्थ केयर होनी चाहिए उसके अनुरूप बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपकरण लगाया जा रहा है. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. डेकाबोर्टर, कार्डियो मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसुलेटर, वेंटीलेटर आदि की व्यवस्था की गई है।