Budget 2024: वित्त मंत्री ने स्टूडेंट्स के लिए की बड़ी घोषणा, एजुकेशन लोन में मिली छूट

GridArt 20240723 123923062

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। मोदी 3.0 के पहले बजट में छात्र-छात्राओं पर भी विशेष फोकस रखा गया। इसे लेकर मोदी सरकार ने स्टूडेट्स के लिए बड़ी घोषणा की। उन्हें हायर एजुकेशन के लिए लोन में छूट मिलेगी। आइए जानते हैं कि सरकार के बजट में विद्यार्थियों के लिए क्या खास है?

केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 स्टूडेंट्स की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया गया है। हर साल मोदी सरकार हायर एजुकेशन के लिए एक लाख स्टूडेंट्स को लोन के लिए ई वाउचर देगी, जिससे उन्हें ऋण की राशि पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

छात्रों को मिलेगा मॉडल स्किल्ड लोन

एजुकेशन लोन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगले पांच साल में 20 लाख युवाओं को स्कील्ड करेंगे। छात्रों को 7.5 लाख का मॉडल स्किल्ड लोन मिलेगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.