विकसित बिहार के संकल्प की पूर्ति का बजट…भाजपा नेता रंजीत यादव

Screenshot 2025 03 03 22 18 52 066 com.facebook.katana editScreenshot 2025 03 03 22 18 52 066 com.facebook.katana edit

वित्तमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा बिहार विधानसभा में पेश किया गया बजट 2025-26 युवाओं की आकांक्षाओं, किसानों के सशक्तीकरण, महिलाओं के सम्मान और गरीबों के उत्थान का बजट है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। यह बजट ‘विकसित भारत-विकसित बिहार’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

बिहार के मेरे समस्त बहनों-भाइयों को बजट में मिली सौगातों के लिए बहुत-बहुत बधाई!

बजट से बिहार को क्या मिला —

-शिक्षा विभाग पर 60974 करोड़ रुपये

-स्वास्थ्य विभाग पर 20335 करोड़ रुपये

-सड़कों पर 17908 करोड़ रुपये

-गृह विभाग को 17831 करोड़ रुपये

-ग्रामीण विकास विभाग को 16043 करोड़ रुपये

-ऊर्जा विभाग को 13484 करोड़ रुपये

  • प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण होगा
  • 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे

  • बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण होगा

-108 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खुलेंगे

-सभी प्रमंडालों में कैंसर अस्पताल खुलेंगे

  • बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा

  • पिछडों को दी जाने वाली छात्रवृत्त्ति दोगुनी की जाएगी

  • एससी एसटी की छात्रवृत्त्ति दोगुनी होगी

  • प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनेंगे

  • साइबर अपराध रोकने के लिए डेटा सेंटर बनाये जाएंगे

  • प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेंगे, इसमें चालक और कंडक्टर महिला होंगी

  • नहर के किनारे सोलर प्लांट लगेंगे, इसके लिए 25 करोड़ का फंड बनेगा

  • होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जायेगा, महिला गाइड बहाल होंगे

  • – पूर्णिया हवाई अड्डे से अगले तीन महीने में उड़ान शुरू हो जायेगा
Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp