भागलपुर : भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की बिहार विधानसभा में पेश किया गया बजट 2025-26 युवाओं की आकांक्षाओं, किसानों के सशक्तीकरण, महिलाओं के सम्मान और गरीबों के उत्थान का बजट है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। यह बजट ‘विकसित भारत-विकसित बिहार’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा*
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी ने कहा की किसी भी सरकार का बजट विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण होता है। बिहार सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी एवं ग्रामीण विकास, रोजगार, कृषि, ऊर्जा एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में इस बजट में किए गए प्रावधानों से स्पष्ट है कि सरकार बिहार के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संकल्पित एवं दृढ़प्रतिज्ञ है।यह बजट बिहार की तरक्की की नई पटकथा लिखेगा।