Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर हवाई अड्डे के सामने बने भवनों की होगी जांच, मुख्य सचिव अमृत लील मीणा ने दिए निर्देश

ByLuv Kush

अप्रैल 2, 2025
IMG 2983

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लील मीणा 28 मार्च को भागलपुर दौरे पर आए। इस दौरान उनहोंने भागलपुर हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्य सचिव ने हवाई अड्डा के सामने बने भवनों का भी अवलोकन किया। जिसके बाद उन्होंने भवनों की जांच कराने के निर्देश दिए।

जांच के लिए कमेटी का किया गया गठन

वहीं मुख्य सचिव अमृत लील मीणा के निर्देश के बाद जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक कमेटी गठन किया। कमेटी में अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उपनगर आयुक्त मो आमिर शोहैल, भवन प्रमंडल और पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शामिल किया गया हैं। गठित कमेटी को निर्देश दिया गया है कि हवाई अड्डा के सामने बने सभी भवनों की जांच करवाई जाए ताकि पता चल सके कि यहां बने ये भवन निर्धारित मानकों के अनुरूप है या नहीं। इस संबंधी 5 अप्रैल 2025 तक कमेटी को अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *