बिहार के मुख्य सचिव अमृत लील मीणा 28 मार्च को भागलपुर दौरे पर आए। इस दौरान उनहोंने भागलपुर हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्य सचिव ने हवाई अड्डा के सामने बने भवनों का भी अवलोकन किया। जिसके बाद उन्होंने भवनों की जांच कराने के निर्देश दिए।
जांच के लिए कमेटी का किया गया गठन
वहीं मुख्य सचिव अमृत लील मीणा के निर्देश के बाद जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक कमेटी गठन किया। कमेटी में अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उपनगर आयुक्त मो आमिर शोहैल, भवन प्रमंडल और पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शामिल किया गया हैं। गठित कमेटी को निर्देश दिया गया है कि हवाई अड्डा के सामने बने सभी भवनों की जांच करवाई जाए ताकि पता चल सके कि यहां बने ये भवन निर्धारित मानकों के अनुरूप है या नहीं। इस संबंधी 5 अप्रैल 2025 तक कमेटी को अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए है।