छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. बीजेपी के बड़े नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपराधियों को खुलेआम चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिया जाएगा. इसके साथ उन्होंने कहा है कि लोगों के जीवन को डिस्टर्ब करने वाले और कानून को नहीं मानने वाले के खिलाफ सरकार का बुलडोजर चलेगा. इसके साथ रायपुर के एसपी कलेक्टर ने कानून व्यवस्था टाइट करने के लिए इमरजेंसी मीटिंग कर ली है.
दरअसल राजधानी रायपुर में अब देर रात तक दुकानें नहीं खुली रहेंगी. शहर में अब रात 11 बजे तक बाजार बंद होगा. इसके साथ ही अवैध अतिक्रमणों पर भी तेजी से कार्रवाई होगी. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. इसमें कलेक्टर ने सड़कों और स्कूलों के आस-पास अवैध रूप से संचालित पान ठेलों, अस्थायी दुकानों और गुमठियों को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आसामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए और कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें.
सड़क किनारे ठेले लगाने पर कार्रवाई
इस आदेश के बाद रायपुर नगर निगम ने अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही की है. सालेम स्कूल के पास दीवार के पास अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे लगभग 35 ठेलों को हटाकर जब्त किया गया है. इसके साथ जीई रोड में एन.आई. टी. के पास सड़क पर कब्जा जमाकर अवैध रूप से दुकान चला रहे 40 अवैध ठेलों को हटाया गया है. वहीं क्राइम कंट्रोल के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान नशा करने वाले पर कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में चलेगा सरकार का बुलडोजर
बुलडोजर कार्रवाई पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. रायपुर के साथ साथ पूरा छत्तीसगढ़ अपराध मुक्त होना चाहिए. जो लोग भी समाज को डिस्टर्ब करते हैं. समाज के ताने बाने को तोड़ते हैं. जमीनों पर कब्जा करते हैं. वहां नशा बेचते हैं, महिलाओं के इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, अतिक्रमण करते हैं और अपनी दादागिरी के दम पर रातभर दुकानें खोलकर रखते हैं.
लोगों के जीवन को डिस्टर्ब करते हैं ऐसे सभी लोगों के खिलाफ में जनता ने बुलडोजर चलाया है. अब जो भी कानून को नहीं मानेगा उनके खिलाफ में सरकार का बुलडोजर चलेगा. इसके अलावा उन्होंने गुंडे बदमाश को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी सुधर जाए नहीं तो उनको सुधार दिया जाएगा.