सीएम योगी की जनसभा में हुआ बुलडोजर डांस

Screenshot 20240509 221611 Chrome

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार जोरशोर से चल रहा है. बुधवार को अलीगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जानसभा में बुलडोजर डांस हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान लोगों ने बुलडोजर पर हैरतअंगेज करतब दिखाए. बुलडोजरों का ‘ब्रेक डांस’ देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोग जय श्रीराम के नारे लगाने लगे.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को फर्रुखाबाद सीट पर भी वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. 8 मई को सीएम योगी आदित्‍यनाथ एटा की अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डीएवी मैदान में रैली करने पहुंचे थे. उनकी जनसभा शुरू होने से पहले मैदान में कई बुलडोजर मौके पर पहुंच गए और उन्‍होंने गोल-गोल घुमाना शुरू कर दिया.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुलडोजर अचानक ब्रेक लगाता तो कभी घूमने लगता. काफी देर तक जनसभा में ये बुलडोजर वाला तमाशा चलता रहा, कई लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर बुलडोजर के अगले हिस्से में कई फीट ऊंचाई पर नाचते रहे.

सीएम योगी ने सपा पर जमकर साधा निशाना

सीएम योगी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सुरक्षा की गारंटी सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है. अब कारोबारियों से लूट नहीं हो रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.