Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

धार्मिक जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस तैनात

ByKumar Aditya

जनवरी 11, 2024
GridArt 20240111 165454644 scaled

मध्य प्रदेश में मामा के बुलडोजर के बाद अब मोहन यादव की सरकार में भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। ताजा मामला शाजापुर का है, जहां पर राम श्याम यात्रा और कीर्तन यात्रा में पथराव करने वाले आरोपी का घर बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। शाजापुर में धार्मिक जुलूस पर सोमवार देर शाम को कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। पथराव में आरोपी बनाए गए रहीम पटेल के मकान को तोड़ने के लिए गुरुवार को शाम 3:10 मिनट पर भारी पुलिस के साथ प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक 15 फीट मकान को तोड़ने की कार्रवाई जारी थी।

पहले ही खाली कर लिया गया था मकान

आरोपी रहीम के घर को तोड़ने से पहले पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग की है। जिस इलाके में बुलडोजर से मकान तोड़ा जा रहा है वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने मकान को पहले ही खाली करवा दिया था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, एसडीएम और राजस्व व नगर पालिका के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।

गैरकानूनी बना था मकान

बता दें कि प्रशासन का कहना है कि आरोपी का घर गैरकानूनी तरीके से बनाया था। इसलिए उसके घर को तोड़ा जा रहा है। दावा किया गया है कि इसको लेकर पहले भी नोटिस जारी किया गया था।

दिसंबर महीने में भी चला था बुलडोजर

इससे पहले दिसंबर में प्रशासन ने उज्जैन में अवैध रूप से मांस बेचने वाली दस दुकानों और भाजपा पदाधिकारी पर हमले में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों के भोपाल स्थित घरों पर बुलडोजर चला दिया था। भोपाल में फारुख राइन, बिलाल और असलम के घर ध्वस्त कर दिए गए थे। राइन भोपाल मध्य सीट के विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद भाजपा पदाधिकारी देवेन्द्र ठाकुर पर हमले से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी है।