मुजफ्फरपुर में अपराधियों के घर पर चला बुलडोजर, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से हड़कंप

23163355 ai

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराधियों पर एक्शन दिखाना शुरू कर दिया है. पुलिस मुख्यालय से गाइडलाइन आने के बाद पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे विभिन्न आरोपियों के घर विधिवत कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया कर रही है.

अपराधी के घर पर चला बुलडोजर

शुक्रवार को मनियारी थाना क्षेत्र के एक वांछित अपराधी के घर की कुर्की हुई है. पुलिस ने फरार अपराधी के घर पर बुलडोजर चलवाया है. इस दौरान उसके घर के दरवाजे और अन्य हिस्सों को तोड़कर गिरा दिया. इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में भी हड़कंप मच गया है.

क्या बोले सीडीपीओ?

मुजफ्फरपुर पश्चिमी के सीडीपीओ-2 अनिमेश चंद्रा ज्ञानी ने कहा कि आज पूरे जिले में विशेष अभियान के वांछित बदमाशों के खिलाफ कुर्की की चल रही है. कई जगह पर कई शराब कारोबारी और अन्य मामले के वांटेड बदमाशों ने तो आत्मसमर्पण भी किया. बाकी वैसे सभी बदमाशों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया चल रही है, जो अब तक फरार है.

“विशेष अभियान के वांछित बदमाशों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई हुई है. शराब कारोबारी और बदमाशों के घर पर बुलडोजर चला है. आगे भी ये कार्रवाई चलती रहेगी.”- अनिमेश चंद्रा ज्ञानी, सीडीपीओ-2 मुजफ्फरपुर (वेस्ट)

पुलिस की कार्रवाई तेज

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. इससे साफ जाहिर है कि अब बिहार में पुलिस का खौफ शुरू हो गया है कि या तो अपराधी खुद से सरेंडर नहीं करने पर पुलिस कुर्की की कारवाई कर रही है. जिले के सभी थाना क्षेत्र में वांछित अपराधी और बदमाशों के घर कुर्की की कार्रवाई की गई है. अब तक पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से यह आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं कि कुर्की की कार्रवाई कितनी हुई है लेकिन कुर्की के कार्रवाई से पूरे जिले में एक पुलिस के प्रति पॉजिटिव मैसेज गया है.

 

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.