पीरपैंती।पीरपैंती स्टेशन से बाजार की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर टड़वा स्कूल के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार बुलेट और टोटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक और टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान
घटना में शशि कुमार, प्रिंस कुमार और शिवम कुमार घायल हुए हैं। इनमें से शिवम कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, टोटो चालक शंकर मंडल को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस व स्थानीयों की तत्परता से घायलों को मिली मदद
घटना की सूचना पर पीरपैंती थाना के अवर निरीक्षक आरएन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट की रफ्तार अधिक थी और टोटो मुड़ने ही वाला था, तभी दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।