सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली, RPF जवान की मौत और एक यात्री घायल

CrimeNationalRailwaysTrending
Google news

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर फरयिंग की वजह से एक आरपीएसएफ जवान की मौत हो गई। वहीं ट्रेन में सवार एक अन्य यात्री इस फायरिंग में घायल भी हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान के पास एक रायफल थी और इसी से मिस फायर हुआ है। फायरिंग के बाद गोली जवान के साइन में लगी और उसके ऊपर के बर्थ पर बैठे यात्री को भी लग गई। जवान की तो मौत हो गई लेकिन यात्री घायल हो गया, जिसे रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रेन में सवार थे आरपीएसएफ के चार जवान

मृतक जवान का नाम दिनेश चांद बताया जा रहा है, जोकि राजस्थान का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्‍सप्रेस शनिवार सुबह अपने तय समय पर उसलापुर पहुंची। इसके बाद ट्रेन उसलापुर स्‍टेशन से रायपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन में आरपीएफ उप निरीक्षक एसडी डी घोष के साथ चार आरपीएसएफ जवान डयूटी पर तैनात थे।

ट्रेन में गोली चलने से मची भगदड़

ट्रेन जैसे ही शनिवार सुबह रायपुर स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय स्‍लीपर के कोच नंबर दो से गोली चलने की आवाज आई। गोली आवाज सुनकर यात्री दहशत में आ गए। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चांद ट्रेन के फर्श पर गिरा पड़ा है।

आरक्षक के शरीर को चीरते हुए गोली यात्री को लगी

प्राथमिक जांच में कहा जा रहा है कि गोली आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चांद के बंदूक से चली है। जिससे गोली आरक्षक दिनेश के सीने में जा लगी। जबकि इस घटना में एक यात्री भी जख्मी हो गया। दोनों को आनन-फानन में निजी अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्‍टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आरक्षक के बंदूक से गोली कैसे चली, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। वहीं आरपीएफ के अधिकारी इसे एक्सिडेंटल फायर बता रहे हैं।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।