पटना से चोरी हुआ बुलेट भागलपुर से बरामद, तीन गिरफ्तार

Bike chor

भागलपुर। पटना से चोरी हुए बुलेट के साथ तीन आरोपियों को जोगसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह चेकिंग के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने शख्स को रोका और जांच की तो पता चला कि बुलेट चोरी का है। उसने उक्त बुलेट के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को बदल दिया था। आरोपी पीरपैंती का रहने वाला है। उसने यह भी बताया है कि एक और चोरी का बुलेट उसने शाहकुंड के रहने वाले शख्स को बेची है। आरोपी के पास से पुलिस ने काफी संख्या में रजिस्ट्रेशन प्लेट, आरसी व अन्य दस्तावेज बरामद किया है। उसमें कई हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट शामिल हैं। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।

शोरूम कर्मी के साथ मिलकर चोरी

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह अभी तक 50 से ज्यादा बाइक चोरी कर बेच चुका है। रजिस्ट्रेशन नंबर देने और नंबर प्लेट बदलने में उसका सहयोग एक बाइक शोरूम का कर्मी भी कर रहा था। उक्त शोरूम कर्मी का नाम भी उसने पुलिस को बताया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाइक खरीदार कौन है। पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी पकड़ा। मामले की जांच के लिए तातारपुर थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी रीता कुमारी भी जोगसर थाना पहुंचीं। पुलिस बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.